झारखंड » कोडरमाPosted at: जनवरी 10, 2025 HMPV वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैनात
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: HMPV वायरस के खतरे को देखते हुए कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वायरस से निपटने के साथ-साथ वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है और सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. हालांकि जिले में एक भी संक्रमित मामले नहीं है, लेकिन इस संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. राज्य सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास ठंड से बचने के लिए जरूरी दवाएं भी मौजूद है. संक्रमण बढ़ने की स्थिति में मरीजो के लिए अलग वार्ड भी तैयार किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. स्थिति पैनिक होने पर इसे निपटने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है.