आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के डोमचांच, कोडरमा और चंदवारा प्रखंड अंतर्गत संचालित बाल मित्र ग्रामों में नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के सानिध्य में संचालित बाल मित्र ग्रामों में उनके 71 वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने केक काटे और उनकी कुशलता तथा लंबे उम्र की कामना करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किया. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी को कैलाश सत्यार्थी जी के जन्मदिवस को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया जाता है. सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य इनके द्वारा बच्चों के प्रति अपार स्नेह, त्याग और बलिदान के कारण इनका जन्मदिवस बच्चों को समर्पित कर मनाया जाता है. इनके द्वारा किए गए संघर्षों , बंधुआ मजदूरी उन्मूलन हो या शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण बदलाव लाने और सामाजिक बुराइयों खासकर बाल शोषण के सभी रूपों के प्रति विरोध की मुखरता और तत्परता इसके उदाहरण हैं. 11 जनवरी को भारत के मध्य प्रदेश की विदिशा में जन्मे सत्यार्थी जी ने अपना सर्वस्व बच्चों के हितों की रक्षा के लिए न्योछावर कर रखा है.
सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में कैलाश सत्यार्थी जी के 71 वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया. बाल मित्र ग्राम गैठीबाद में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा केक काटकर किया गया. बाल पंचायत के बच्चों ने नृत्य, गीत, संगीत विधा में भाग लेकर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. सभी प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. एकल नृत्य में बाल मित्र ग्राम पिपरे के नेहा कुमारी ने प्रथम, समूह नृत्य में बाल मित्र ग्राम गैठीबाद के मुस्कान टीम के बच्चों ने बाजी मारी, गीत में बाल मित्र ग्राम गैठीबाद के आयुष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया.
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने चार्ट पेपर पर लिखित बधाई संदेश के माध्यम से कैलाश सत्यार्थी जी को 71 वें जन्मदिवस की बधाई दी.
बाल मित्र ग्राम महुआदोहर, रेघवाटांड,चौराही, रोहनियाटांड, फुलवरिया, नावाडीह हरिजनटोला, श्रीनगर, गैठीबाद, पिपरे और डूमरडीहा बाल मित्र ग्रामों में बाल पंचायत के बच्चों ने केक काटकर सुरक्षित बचपन दिवस को मनाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल मित्र ग्रामों के बाल पंचायत के दीपक कुमार, अमन कुमार, हेमंती कुमारी, रानी कुमारी, रीतिका कुमारी, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, मनीषा कुमारी व संगठन के निकिता, कृष्णा, अमन व अमित कुमार का अहम योगदान रहा.