न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते का कुछ इस अंदाज में बर्थडे मनाया कि इलाके के ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग हैरान हैं. इस बर्थडे पार्टी के चर्चे हो रहे हैं. इस कुत्ते के जन्मदिन का जश्न देखकर आप भी कहेंगे 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी'. कुत्ते के बर्थडे पार्टी का भव्य आयोजन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, जमशेदपुर में एक महिला ने अपने पेट डॉग 'रोज' का बर्थडे बहुत ही धूमधाम से मनाया. इसके लिए उसने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. जहां इस जन्मदिन के आगे इंसानों की बर्थडे पार्टी फेल हैं.
धूमधाम से बर्थडे मनाया
बता दें कि जमशेदपुर में समाजसेवी और डॉग रोज की मालकिन सपना सोना ने कार में डॉग 'रोज' को अपने घर से बैठ कर लाई है. और उसके बाद उसकी मालकिन सपना सोना के द्वारा बर्थडे केक भी काटा जाता है और डॉग रोज को केक भी खिलाया. भव्य तरीके से डॉग रोज की उसकी मालकिन ने जन्मदिन की पार्टी को बहुत ही धूमधाम से मनाया. इसमें करीब 300 लोग आयोजित बर्थडे पार्टी में पहुंचे.
कुत्ते की मालकिन सपना सोना (डॉग रोज की मां) का कहना है कि यह अपने डॉग को अपनी बेटी की तरह मानती है. इसके लिए हर वह काम करती है जो एक आम महिला अपनी बेटी की लिए करती है.
समाजसेवी और डॉग रोज की मालकिन सपना सोना ने बताया है कि इसे हम अपनी बेटी की तरह मानते हैं और इसका यह छठ जन्मदिन है. अभी यह 6 साल की हो गई है. और इसका जन्मदिन आज हम लोग पूरे परिवार के साथ मना रहे हैं. इंसान से ज्यादा वफादार यह बेजुबान जानवर होते हैं. डॉग रोज की जन्मदिन पर हम लोगों ने बिस्टुपुर स्थित पार्वती घाट के अगल-बगल बस्ती में जाकर वहां हम लोगों ने सोलर लाइट लगवाया और आश्रम में रहने वाले लोगों के बीच भोजन भी खिलाया. वही कहेगे की जो लोग जानवर से प्यार नहीं करते वह एक बार जानवर को प्यार करके देखें वह आपके लिए कितना वफादार होता.
वहीं, सपना सोना की मां रिया पल का कहना है कि पार्टी में आए लोगों का कहना है कि यह इस तरह का पहला बर्थडे पार्टी किसी जानवर के नाम से मनाने हम लोग पहुंचे हैं और यह तो मेरी बेटी की बेटी है और मैं इसकी नानी हूं. तो बहुत अच्छी तरीके से हम लोग यहां इसका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.