झारखंडPosted at: जनवरी 14, 2025 मकर संक्रांति पर्व पर मेधा डेयरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक लाख पचास हजार किलो दही की हुई बिक्री
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मकर संक्रांति के पर्व पर झारखंड मिल्क फेडरेशन का अभिन्न अंग मेधा डेयरी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इस दिन मेधा डेयरी ने दही बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. डेयरी ने एक लाख पचास हजार किलो दही बिक्री की है. डेयरी ने पिछले साल मकर संक्रांति पर 96 हजार किलो दही बिक्री की थी. इस बात की जानकारी मेधा डेयरी के MD जयदेव विश्वास ने दी है.