आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा शहरी क्षेत्र के केलाघाघ पर्यटन स्थल के पास असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग में केलाघाघ मंदिर के पुजारी द्वारा लगाए गए 100 फलदार पौधे जल गए. बताया गया कि केलाघाघ के नगर के पास केलाघाघ मंदिर के पुजारी कल्याण मिश्र द्वारा खुद के पैसे से खरीद कर फलदार वृक्ष की बागवानी की गई थी. जिसमें आम के साथ-साथ अन्य फलों के भी पौधे लगे हुए थे. लेकिन किसी असामाजिक तत्व के द्वारा इन फलदार पौधों के पास सुखी हुई घास और झाड़ियों में आग लगा दिया गया. जिससे आग फैलते हुए फलदार पौधे को अपनी चपेट में ले लेने लगा. इसी क्रम में खबर मिलने पर केलाघाघ मंदिर के पुजारी वहां पहुंच कर आग बुझाई लेकिन तबतक आग के चपेट में आने से करीब 100 फलदार पौधे जलकर नष्ट हो गए.
केलाघाघ मंदिर के पुजारी ने बताया कि उनके खेत के पास स्थिति सफेद पत्थर की टोंगरी में अक्सर शराबियों और गंजेडियों का अड्डेबाजी होता है. जिससे इस तरह की घटना कभी भी घट सकती है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस इलाके में लोगों की अड्डेबाजी बंद करने की मांग की है. जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो.