न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
परिषद के अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.उन्होंने कहा गया है कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद की नापाक साजिश का हिस्सा है, जिसे भारत सरकार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. परिषद ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस कायराना हरकत का माकूल जवाब दिया जाए और आतंकियों के साथ-साथ उनके सरपरस्त पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब मिले.
जिला मंत्री कृष्णा शर्मा कहा कि बार-बार निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर देश को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, जिसे अब निर्णायक कार्रवाई से ही रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब केवल निंदा और संवेदना से बात नहीं बनेगी, बल्कि सरकार को सख्त और ठोस सैन्य एवं कूटनीतिक कदम उठाने होंगे.विहिप ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं कहां की इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है. एवं देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने की अपील की.
हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल द्वारा पाकिस्तान एवं इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन तथा हमले में मारे गए दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा 25 अप्रैल 2025 को सभी जिला तथा प्रखंडों में आयोजित होगी.