आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले वीर शहीद तेलंगा खड़िया की आज 216वीं पुण्यतिथि हैं. सिमडेगा के तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल में आज उनकी पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें सांसद कालीचरण मुंडा और डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह शामिल होकर वीर शहीद तेलंगा खड़िया को श्रद्धांजलि देते हुए. इस स्मारक स्थल के विकास का खाका खींचे.
सिमडेगा के घोडबहार स्थित तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल में आज तेलंगा खडिया स्मारक स्थल पर उनकी 216वीं पुण्यतिथि मानते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल समिति के लोगों ने सरना विधि से पूजा-अर्चना कर वीर शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद वहां सांसद कालीचरण मुंडा, डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु भी पहुंचे. उन्होंने वीर शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के अध्यक्ष मतियस कुल्लू ने बताया कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्वातंत्रता सेनानी थे. इनका जन्म गुमला जिले के सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में 9 फरवरी 1806 में हुआ था. उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ जुरी पंचायत का गठन करते हुए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्हे पराजित किया था.
बताया जाता है कि अंग्रेजो ने वीर शहीद तेलंगा खड़िया को मारने के लिए चार हजार रु. का प्रलोभन बोधन सिंह को दिया था. जिन्होंने 23 अप्रैल 1880 ई. में सरना पूजा स्थल पर गोली से मारकर वीर शहीद की हत्या कर दी थी. वीर शहीद तेलंगा खड़िया अंग्रेजों के द्वारा मालगुजारी, अत्याचार, शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई थी. जिससे अंग्रेज उनसे काफी खफा थे. उन्होंने कहा कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया के करीब नौ सौ सैनिक थे. जो तीर-धनुष चलाना, ढेलवांस चलाना, तलवार बाजी सहित अन्य हथियारों से परिपक्व थे. वहीं उनकी इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को अंग्रेज हाथ नहीं लगा पाए. वीर तेलंगा खड़िया के चेले उनके शव को मुरगू से कोयल नदी के किनारे किनारे लेकर चंदाली पहुंचे. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के अध्यक्ष मतियस कुल्लू ने इस स्मारक स्थल के विकास करने की मांग सांसद कालीचरण मुंडा और जिला प्रशासन से की हैं.
सांसद कालीचरण मुंडा डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक का निरीक्षण करते हुए समिति के लोगों से इसके विकास की बात बात करते हुए स्मारक स्थल के विकास का खाका खींचे. डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने नगर परिषद के प्रशासक समीर बोदरा को इस स्मारक स्थल के समुचित विकास करने के लिए समिति के साथ बैठ कर योजना बनाने और उस योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने का निर्देश दिए हैं. मौके पर सदर बीडीओ समीर रौनियार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विशाल तिर्की, पप्पू कुमार, पुष्पा कुल्लू सहित नगर परिषद के कर्मी, कांग्रेस और समिति के लोग मौजूद रहे.