झारखंड » सिमडेगाPosted at: अप्रैल 24, 2025 सिमडेगा जेल का घंटा अचानक लगातार बजने लगा, मची अफरा तफरी, आपातकाल स्थिति का किया गया मॉकड्रिल
सिमडेगा जेल का घंटा अचानक आज लगातार तेजी से बजने लगा. जिससे जेल और जेल के आसपास अफ़रा तफरी मच गई.

न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- सिमडेगा जेल का लगातार बजता घंटा किसी अनहोनी के संकेत दे रहा था. इसी क्रम में डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान सहित काफी संख्या में फोर्स के साथ जेल परिसर पहुंचे और पूरे जेल को पुलिस जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान वहां अग्निशमन विभाग की गाड़ी और एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी पहुंची. डीएसपी हेड क्वार्टर ने पुलिस अधिकारियों और फोर्स के साथ जेल के अंदर जाकर स्थिति देखी. वहीं जेल के बाहर चारों तरफ पुलिस के जवान मोर्चा लिए रहे. यह पूरा अफरातफरी और भारी तादात में पुलिस की उपस्थिति का नजारा जेल परिसर आए मुलाकाती और आसपास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा. दरअसल जेल सुरक्षा के मद्देनजर जेल में आपात की स्थिति का मॉक ड्रिल किया जा रहा था. करीब एक घंटे की मॉक ड्रिल के बाद डीएसपी हेड क्वार्टर ने जेल में तैनात जवान और मॉक ड्रिल में शामिल जवानों को ब्रीफ करते हुए जेल में उत्पन्न आपात स्थिति से निबटने के तरीके बताए. मॉक ड्रिल के दौरान जेल का इलेक्ट्रिक सायरन इलेक्ट्रिक पैनल जले होने के कारण नहीं बज सका. डीएसपी हेड क्वार्टर ने कहा कि इस संबंध में जेल सुप्रिटेंडेंट से बात हुई है. जेल का सायरन जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा.