झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 16, 2025 सदर अस्पताल में 108 एंबुलेंस की नहीं मिली सुविधा, 26 सौ रूपए खर्च कर निजी वाहन से ले जाना पड़ा रांची
किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला जिला में स्वास्थ संबंधी सुविधाओं को लेकर आए दिन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. सरकार द्वारा स्वास्थ के क्षेत्र में व्यापक सुविधा प्रदान करने के दावे फेल साबित हो रहे हैं. सुपाली गांव निवासी 46 वर्षीय संजय कुमार मिंज को घायल अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. बरगांव रोड में खराब सड़क के कारण बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. परिजन रिम्स ले जाने के लिए 108 नंबर में कॉल लगाए. इसके बाद एक एंबुलेंस चालक से बात हुई जिसने कहा "एंबुलेंस छह चक्का का है जिसमें पांच चक्का खराब हैं. अगर रास्ते में किसी प्रकार की खराबी आ गई तो सभी को परेशानी होगी.इसलिए मैं एंबुलेंस लेकर रांची नहीं जा सकता हूं." एंबुलेंस चालक ने कहा कंपनी को कई बार चक्का बदलने को लेकर कहा गया है लेकिन कंपनी की सेवा बद्तर हैं. इसके बाद परिजनों को मजबूर होकर 2600 रुपए खर्च कर निजी वाहन से रांची ले जाना पड़ा.