प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह के एक सदस्य को भरनो थाना क्षेत्र के जतरगढ़ी गांव से उड़ीसा में हुए करोडों के लूटकांड का आरोपी बासुदेव गोप को उड़ीसा पुलिस ने भरनो पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया,साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने साढ़े सत्ताईस लाख रुपए नगद और एक बोलेरो वाहन बरामद किया.गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत जतरगढ़ी गांव से उड़ीसा पुलिस ने भरनो पुलिस के सहयोग से बासुदेव गोप को साढ़े सत्ताईस लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है .बासुदेव गोप को उड़ीसा पुलिस अपने साथ ले गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा के कालाहांडी जिला के धर्मगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक देशी शराब की भट्ठी में बीते 30 जनवरी की रात 8 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों और ग्राहकों से करोड़ों रुपए लूटकर सभी एक बोलेरो जिसका नम्बर जेएच- 10 एपी - 4817 में बैठकर वहां से फरार हो गए थे.लूटकांड में बासुदेव गोप भी शामिल था वहीं बोलेरो वाहन को चला रहा था.लूटकांड में प्रयोग किये बोलेरो का लोकेशन के आधार पर झारखंड राज्य के अंतरर्राज्यी डकैत गिरोह का पता चला.उड़ीसा पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें रांची जिले के रहने वाले ताहिर अंसारी,हुसैन खान,जैसान खान,शमीम अंसारी,पिंटू उर्फ अलिम,अनुज कुमार और समीर अंसारी शामिल है.पकड़े गए सभी आरोपियों के निशानदेही पर बोलेरो चालक बासुदेव गोप को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया.पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से कुल 3 करोड़ 51 लाख रुपये नगद,हथियार,एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया है.इस सम्बंध में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि उड़ीसा के एक शराब भट्ठी से करोड़ों रुपए की लूट हुई थी.लूटकांड के बाद बासुदेव को हिस्सा के रूप में साढ़े सत्ताईस लाख रुपए मिला था,जिसे लेकर लेकर बासुदेव गोप अपने गांव जतरगढ़ी में आकर छुपा था.मामला सार्वजनिक होने के बाद घटना अनुसंधान के लिए गुमला एसपी शम्भू कुमार सिंह के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी,टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी कंचन प्रजापति कर रहे थे,साथ ही उनके सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी सहित सशस्त्र बल को शामिल किया गया था.उसके बाद उड़ीसा पुलिस ने भरनो पुलिस टीम के सहयोग से बसुदेव को गिरफ्तार किया गया.इसके बाद भरनो पुलिस ने उड़ीसा पुलिस को उसे सौप दिया,उड़ीसा पुलिस बसुदेव गोप को आगे की पूछताछ करने के लिए अपने साथ उड़ीसा ले गई.आरोपी बासुदेव गोप को पकड़वाने में उसके पिता भरनो थाना में कार्यरत चौकीदार बुधवा गोप का अहम रोल रहा है,उसने अपने फर्ज के खातिर अपने बेटे को पकड़वा.और उसके गलत कार्यो के लिए पुलिस का सहयोग करते हुए उसे गिरफ्तार करवाया.आरोपी बासुदेव चौकीदार बुधवा गोप का छोटा बेटा है,वह अपने एक रिश्तेदार के बोलेरो वाहन को अपने पास रखकर भाड़े में चलाने का काम करता था,उड़ीसा में लूटकांड में उसने इसी बोलेरो का उपयोग किया था.आरोपी बासुदेव गोप पूर्व में भी राँची से ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है.