झारखंड » गुमलाPosted at: फरवरी 04, 2025 बानो थाना पुलिस ने गुमला के चेटर बस्ती में छापेमारी कर 17 साल से फरार PLFI उग्रवादी को किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला शहर से सटे चेटर बस्ती में रविवार की रात ढाई बजे गुमला व बानो पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 17 साल से फरार चल रहे पीएलएफआई उग्रवादी राम साहू उर्फ़ राम चरण साहू उर्फ़ अजय को गिरफ्तार कर लिया है वह चेटर स्थित एक किराए के मकान में अकेला रहता था. वही चेटर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे सोमवार दिन के 2 बजे उसे सिमडेगा ले गई. बताया जाता है कि राम साहू 20 वर्ष पूर्व पीएलएफआई में जुड़ा था उसके विरुद्ध सिमडेगा व गुमला जिले के थाने में कई मामले दर्ज हैं. पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर गुज्जू गोप का दाहिना हाथ था लेकिन गुज्जू की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद दस्ता कमजोर पड़ गया. राम साहू गुमला के चेटर में अपने परिवार से छिपकर रहने लगा. वही लोगों को वह अपना नाम अजय बताता था. 17 सालों से फरार रहने के बीच कोर्ट से चार बार लाल वारंट निकला था. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेटर से उसे गिरफ्तार किया है.