राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 50 वर्षीय कलादियूस तिर्की, जो कि सेमलाबरटोली का निवासी है, जो अपनी दीदी के घर बेंदोरा मेहमान आया हुआ था घटना रात के करीब 12 बजे की है, जब कलादियूस शौच के लिए बाहर निकले.इस दौरान सुबेंद्र लोहरा ने कलादियूस पर बास के डंडे से हमला कर दिया, जिसके कलादियूस के चेहरे, पीठ, माथे और कमर पर गंभीर चोटें आईं. उसे सड़क पर घसीटा गया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई. इस घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण एवं घायल के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि वह गंभीर रूप से घायल हैं. अहले सुबह, घायल कलादियूस के साथ उनके परिजन चैनपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी कुंदन चौधरी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.परिजन में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की जा रही है. चैनपुर थाना ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.