देश-विदेशPosted at: जनवरी 13, 2025 महाकुंभ में 2 दिनों में 11 लोगों को आया Heart Attack, जानें इसके पीछे का कारण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज में महाकुंभ का महापर्व शुरू हो चुका है. इसे लेकर कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. संगम में संतों का समागम हुआ है. सनातनियों के बीच महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह है. देश-विदेश के कोने-कोने से यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है. लेकिन इस महाकुंभ मेले में 2 दिनों में कुल 11 लोगों को हार्ट अटैक आया है. इसमें से मेला क्षेत्र के परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल में 6 और सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में 5 पेशेंट पहुंचे है. 9 पेशेंट को इलाज के बाद राहत मिल गई है. वहीं बाकी 2 पेशेंट को SRN हॉस्पिटल रेफेर कर दिया गया है.
रविवार 12 जनवरी को केंद्रीय अस्पताल का 10 बेड का ICU हार्ट के मरीजों से फुल हो गया. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के बदलने के कारण यानी बारिश और ठंड हार्ट अटैक के केस देखने को मिल रहे है. ऐसे में खुले में समय बिताने वाले और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कास सावधानी बरतनी होंगी.