न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने चीजों की स्मगलिंग के बारे में खूब सुना होगा. कई लोग इस तस्करिके धंधे से जुड़े होते है. वह दूसरे देश से अपने देश सोना, चांदी, ड्रग्स और कई चीजें अवैध रूप से लाते है या यहां से इन्ही सब चीजों को अवैध रूप से दूसरे देश लेकर जाते है. इन्हें रोकने के लिए कस्टम होते है. यह ऐसे लोगों के ऊपर निगरानी रखते है, जो इन काले धंधों से जुड़े हुए है. ऐसे में एक पति-पत्नी को स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह अपने साथ करीब 2 किलो सोना की स्मगलिंग कर रहे थे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर एक दंपति को सोने की तस्करी के आरोप में कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 1.9 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताए जा रहे है. दोनों पति-पानी बहरीन से भारत लौट रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, पति के ट्रॉली बैग से कस्टम अधिकारियों ने कुल 1.5 किलोग्राम सोना बरामद किया. यह सोना को पति ने चंडी जैसे दिखने वाले 15 तारों के रूप में छिपाया था. इसके साथ पत्नी के ट्रॉली बैग से अदिकारियों ने 4 छड़ी जैसे दिखने वाले तार बरामद किए.
दोनों से करीब 2 किलो सोना बरामद
कस्टम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के पास से करीब 2 किलोग्राम (1.9 किलो) सोना बरामद किया गया है. इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है. दोनों को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. कस्टम विभाग इस मामले की गहन जांच कर रही है. इसके अलावा इस मामले में अन्य संभावित लिंक की जांच की जा रही है.