न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है,, तो वह खबर आपके लिए है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ने सामान्य भर्ती परीक्षा को लेकर ग्रुप B और ग्रुप C के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आइए आपको इस भर्ती की सारी जानकारी देते है.
वैकेंसी डिटेल्स
AIIMS CRE भर्ती 2025 के जरिए AIIMS नई दिल्ली ने कुल 4576 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स/ वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी//नर्सिंग अधिकारी के पद के लिए 813 वैकेंसी, वहीं 663 वैकेंसी मल्टी-टास्किंग स्टाफ/ऑपरेटर (ई एंड एम)/अस्पताल अटेंडेंट/नर्सिंग अटेंडेंट/ड्रेसर और कई अन्य पदों के लिए भी वैकेंसी निकाली है.
AIIMS CRE भर्ती 2025 परीक्षा का पैटर्न
AIIMS CRE भर्ती 2025 परीक्षा में कुल 100 MCQ प्रश्न होंगे. इसमें आपको हर सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे. यह परीक्षा 90 मिनट की होगी. इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी के लिए 35% और SC/ST के लिए 30% योग्यता अंक होंगे.
ऐज लिमिट/आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में भाग लेने के लिए, General/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST/EBS वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट
https://aiimsexams.ac.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां अपनी जानकारी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देने के बाद, उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी भेज दी जाएगी. इसके बाद आवेदन पत्र भरते समय आप अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज करें. इसके बाद आप अपलोड इमेज का विकल्प पर क्लिक करें, फिर वहां अपना फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करें. इसके बाद सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक करने के बाद पेमेंट कर दें. आवेदन शुल्क भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.