न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में कुल 13 पर्यटन स्थलों का चयन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग ने किया है. ऐसे में इन सभी पर्यटकों स्थलों को अपग्रेड करने का निर्देश दिया गया है. इसमें चाकुलिया के तेतुलडुंगरी-खुकड़ापहाड़ी, खरसावां के ईचा का रघुनाथ जी महाप्रभु मंदिर और जमशेदपुर के बोड़ाम का हाथी खेदा मंदिर को भी शामिल किया गया है. पर्यटन स्थलों को अपग्रेड करने की अनुशंसा राज्य सरकार के पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में की गई है. पर्यटन स्थल के विशेष महत्व को देखते हुए, पर्यटन स्थलों को कुल चार कैटेगरी में शैल किया गया है. इनमे A,B,C और D शामिल है.
C कैटेगरी में कोल्हान प्रमंडल के 3 पर्यटन स्थल
C कैटेगरी में कोल्हान प्रमंडल के 3 पर्यटन स्थलों को रखा गया है. इस संबंध में इन स्थलों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. राज्य के कुल 13 जिलों में पर्यटन स्थल का चयन किया गया है. इनमे गिरिडीह, साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, सरायकेला- खरसावां, गोड्डा, लोहरदगा, पाकुड़, देवघर, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी और गुमला शामिल है.