किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गू मोड में ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल बर गांव सिसई निवासी सपना देवी को बुधवार की रात 9 बजे रिम्स रेफर कर दिया गया. उसके शरीर में अंदरूनी चोट लगी थी और वह ऑटो के नीचे दब गई थी. वही बरगांव सिसई निवासी अनुज कुमार, रुपेश कुमार, मनोज कुमार और पोको देवी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर गांव सिसई से एक ऑटो में सवार होकर एक ही परिवार के 14 लोग नागफ़ेनी में आयोजित मकर संक्रांति में लगने वाला मेला देखने आए थे. मेला देखने के बाद मंगलवार की देर शाम अपने गांव वापस लौट रहे थे.
तभी मुर्गू मोड में सामने से आ रहे एक ऑटो के अचानक मोड़ने से अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. घटना में ऑटो में सवार महिला बच्चे व पुरुष घायल हो गए. घटना में चार घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को डॉक्टर ने इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया. वही अन्य लोगों को हल्की चोट लगी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई.