न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज 14 फरवरी को पूरे देश ने पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. यह दिन छह साल पहले का था, जब 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे.
कैसे हुआ था पुलवामा हमला?
14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के 78 बसों के काफिले में करीब 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. अचानक, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को सीआरपीएफ के काफिले की एक बस से टक्कर मार दी. धमाका इतना जोरदार था कि उसके बाद का मलबा और धुआं दूर तक फैल गया और काफिले में शामिल जवानों में से कई मौके पर शहीद हो गए. इस कायराना हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.
शहीदों की शहादत और राष्ट्रीय शोक
हमले के बाद शहीदों के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के शीर्ष अधिकारियों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यह दिन भारत के लिए एक काला दिन था, जिसने हर भारतीय को शोक में डुबो दिया था.
भारत का बदला
इस हमले के ठीक 12 दिन बाद ही भारत ने अपने वीर जवानों का बदला लिया. 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने रात करीब 3 बजे पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. यह एयर स्ट्राइक भारत द्वारा लिया गया एक सशक्त और निर्णायक जवाब था, भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने LoC पार कर जैश के ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिसमें करीब 300 आतंकियों के मारे गए. भारतीय वायुसेना ने लगभग 1000 किलोग्राम विस्फोट गिरा के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.
भारत की मजबूत कार्रवाई और आतंकवाद के खिलाफ संकल्प
पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना, एनआईए और खुफिया एजेंसियों ने मिलकर इसकी गहन जांच की. एनआईए ने 13,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कई आतंकियों के नाम सामने आए. इस घटना के बाद पूरी दुनिया ने भारत के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों को सराहा और भारत के प्रति अपनी सहानुभूति जताई.
कई दिग्गजों ने किया शहीदों को याद और दी श्रद्धांजलि