रेडक्रास सोसाइटी धनबाद व शरबत दा भला सेवा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में लगा शिविर
न्यूज11 भारत
धनबाद / डेस्क : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद एवं शरबत दा भला सेवा सोसाइटी गुरु सिंह सभा जोड़ाफाटक रोड धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जोड़ा फाटक छोटा गुरुद्वारा के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर से 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, कुमार मधुरेन्द्र सिंह, नोडल प्रभारी बेनजीर, आशीष अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार भगत समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावे शरबत दा भला सेवा सोसाइटी धनबाद गुरु सिंह सभा जोड़ाफाटक रोड धनबाद के पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा. शिविर के उद्घाटन के मौक़े पर कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो, पुराना बाजार चैंबर कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, राजेश गुप्ता, ललित केटसरिया आदि उपस्थित हुए. सभी ने रक्तदान को महादान बताया.