Friday, Jan 10 2025 | Time 07:08 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


फर्जी मार्कशीट के साथ नर्सिंग में एडमिशन की कोशिश, बीसीसीएल अस्पताल में पकड़ी गई 10 छात्राएं, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

फर्जी मार्कशीट के साथ नर्सिंग में एडमिशन की कोशिश, बीसीसीएल अस्पताल में पकड़ी गई 10 छात्राएं, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में संचालित स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में एडमिशन के लिए फर्जी मार्कशीट का खुलासा हुआ हैं. अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस जांच में जुट गई हैं. 
 
कैसे हुआ खुलासा?
सेंट्रल अस्पताल के पर्सनल मैनेजर में बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के तहत 15 छात्राओं का जीएनएम कोर्स के लिए एडमिशन होना था लेकिन जब इन छात्राओं की मार्कशीट की जांच की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए वेबसाइट पर जांच के दौरान 10 छात्राओं की मार्कशीट में कुल 20 अंक ज्यादा है जबकि उनके मूल मार्कशीट में यह अंक कम थे, जो यह साबित करता है कि इन छात्राओं ने फर्जी मार्कशीट जमा की थी. अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि जिन छात्राओं के नाम इस मामले में सामने आए है, वे सभी स्थानीय क्षेत्र से ही है और उनकी एडमिशन की सीरियल नंबर में भी एक या दो अंक का फर्क था. 
 
सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी हैं. उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर मामला है और हम पूरी तरह से जांच कर रहे हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."सेंट्रल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम कोर्स तीन साल का यूजी कोर्स है, जिसके लिए 12वीं में 40% अंक और राज्य नर्सिंग काउंसिल की परीक्षा के परिणाम के आधार पर एडमिशन होता हैं. अस्पताल में 30 सीटें है और इस साल इन सीटों के लिए फर्जी तरीके से प्रवेश पाने का प्रयास किया गया था. 
 
 
अधिक खबरें
फर्जी मार्कशीट के साथ नर्सिंग में एडमिशन की कोशिश, बीसीसीएल अस्पताल में पकड़ी गई 10 छात्राएं, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 1:30 PM

बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में संचालित स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में एडमिशन के लिए फर्जी मार्कशीट का खुलासा हुआ हैं. अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस जांच में जुट गई हैं.

अब यात्रा होगी और भी ज्यादा आरामदायक, धनबाद रेल मंडल को मिलेगी पहली रेल मिलिंग मशीन
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 1:02 PM

भारतीय रेलवे की आधुनिकता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, धनबाद रेल मंडल को पहली बार रेल मिलिंग मशीन मिलने जा रही हैं. यह नई मशीन यात्रा को और भी ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में इस अहम जानकारी का खुलासा किया.

धनबाद में साइबर क्राइम का हुआ खुलासा, पढ़ाई के नाम पर लिए किराए के मकान से चला रहे थे ठगी का कारोबार
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 1:45 PM

इन दिनों साइबर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित तपोवन कॉलोनी से एक मामला सामने आया हैं. जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 साइबर क्राइम अपराधियों का भंडाफोड़ किया हैं. इस कार्रवाई से बड़े पैमाने पर चल रहे साइबर ठगी का खुलासा हुआ हैं.

धनबाद स्थित अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर राज्यपाल ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
जनवरी 03, 2025 | 03 Jan 2025 | 2:32 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज धनबाद स्थित भारतीय पुलिस सेवा के वीर अधिकारी अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने कहा कि रणधीर वर्मा जी ने बैंक ऑफ इंडिया, हीरापुर शाखा डकैती को विफल करते हुए अपने कर्तव्य और देशप्रेम का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत किया.

धनबाद: चेतन साव गोली कांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर प्रिंस खान का एक और गुर्गा गिरफ्तार
दिसम्बर 29, 2024 | 29 Dec 2024 | 2:36 PM

धनबाद पुलिस को कारोबारी चेतन साव गोली कांड मामले में एक और सफलता प्राप्त हुई है. गैंगस्टर प्रिंस खान का एक और गुर्गा, फजल उर्फ फैजल, को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फजल उर्फ फैजल, को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से गिरफ्तारी किया है