न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में संचालित स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में एडमिशन के लिए फर्जी मार्कशीट का खुलासा हुआ हैं. अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस जांच में जुट गई हैं.
कैसे हुआ खुलासा?
सेंट्रल अस्पताल के पर्सनल मैनेजर में बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के तहत 15 छात्राओं का जीएनएम कोर्स के लिए एडमिशन होना था लेकिन जब इन छात्राओं की मार्कशीट की जांच की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए वेबसाइट पर जांच के दौरान 10 छात्राओं की मार्कशीट में कुल 20 अंक ज्यादा है जबकि उनके मूल मार्कशीट में यह अंक कम थे, जो यह साबित करता है कि इन छात्राओं ने फर्जी मार्कशीट जमा की थी. अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि जिन छात्राओं के नाम इस मामले में सामने आए है, वे सभी स्थानीय क्षेत्र से ही है और उनकी एडमिशन की सीरियल नंबर में भी एक या दो अंक का फर्क था.
सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी हैं. उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर मामला है और हम पूरी तरह से जांच कर रहे हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."सेंट्रल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम कोर्स तीन साल का यूजी कोर्स है, जिसके लिए 12वीं में 40% अंक और राज्य नर्सिंग काउंसिल की परीक्षा के परिणाम के आधार पर एडमिशन होता हैं. अस्पताल में 30 सीटें है और इस साल इन सीटों के लिए फर्जी तरीके से प्रवेश पाने का प्रयास किया गया था.