न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिले में विकास की दिशा तय करने के लिए सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आज दिशा की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें सांसद के द्वारा जिले में चल रहे विकासशील एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिये गए.
दिशा की बैठक के पुर्व सांसद कालीचरण मुंडा का डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसके बाद समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक में उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल, लघु सिंचाई, राष्ट्रीय उच्च पथ, आई.टी.डी.ए., नगर परिषद्, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कल्याण, ग्रामीण कार्य, वन, जे.एस.एल.पी.एस., कृषि, आपूर्ति, भू-अर्जन, भारत माला प्रोजेक्ट, बीएसएनएल, विद्युत सहित जिला सम्बध विभागों की समीक्षा की. उन्होने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि पुरी तन्मयता के साथ एवं गांव के विकास करें अधिकारी नहीं तो होगी कार्रवाई. बैठक के दौरान उन्होंने गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल की स्थिति का जायजा लेते हुए सांसद ने बढ़ती गर्मी के साथ गहराती जल संकट से निबटने के लिए जिला प्रशासन को कई निर्देश दिए.
इसके साथ सांसद ने सड़क के अभाव में खाट पर मरीजों के अस्पताल आने की खबर पर चर्चा करते हुए अभी हाल में पाकरटांड़ पंचायत के केशलपुर पंचायत के चुंदयारी गांव से खाट पर गर्भवती को लेकर अस्पताल पहुंचने का मामला पर चर्चा करते हुए सांसद ने चुंदयारी गांव को पीएमजीएसवाई योजना से जोड़ते हुए गांव तक सड़क निर्माण कराने का निर्देश डीसी सिमडेगा को दिया.साथ हीं वहां तक सड़क निर्माण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.सिमडेगा में एंबुलेंस की कमी की बात भी दिशा की बैठक में चर्चा में आई. सांसद ने जिले में एंबुलेंस सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में कई निर्देश दिए. सड़क दुर्घटना को रोकने पर भी जोर दिया गया. उन्होने राज्य संपोषित एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत कितने सड़क पूर्ण एवं अपूर्ण है, महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण तथा गांव-टोला को जोड़ते हुये आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिले, इसके निमित गुणवता पूर्ण सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके साथ सड़क निर्माण में फोरेस्ट किलियरेन्स से संबंधित मामले का निष्पादन सुनिश्चित करने की बात कही, साथ हीं निर्माण कार्य शुरू करने में जोर दिया गया.