Thursday, Apr 17 2025 | Time 07:31 Hrs(IST)
क्राइम


6 दिन तक 19 साल की लड़की से 23 लोगों ने किया दुष्कर्म, 10 गिरफ्तार

6 दिन तक 19 साल की लड़की से 23 लोगों ने किया दुष्कर्म, 10 गिरफ्तार

न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क:
यूपी के वाराणसी में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है. यहां स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रही पांडेयपुर की एक छात्रा के साथ शहर के व्यस्त क्षेत्रों में छह दिनों तक अमानवीयता का सामना करना पड़ा. दुष्कर्म के इस मामले में छात्रा की मां की शिकायत पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में रविवार रात को 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 12 आरोपी नामजद और 11 अज्ञात हैं। आरोपियों में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान शामिल हैं, जो सभी हुकुलगंज और उसके आस-पास के रहने वाले हैं. 


पढ़ें पूरा मामला

गैंगरेप की शिकार छात्रा की मां के अनुसार, उसकी बेटी के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया गया. 29 मार्च को, जब वह अपनी सहेली के घर से लौट रही थी, तब राज विश्वकर्मा ने उसे रास्ते में रोका और लंका स्थित एक कैफे में ले जाकर रात में दुष्कर्म किया. अगले दिन, 30 मार्च को समीर नामक युवक ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और नदेसर में गलत काम करने के बाद छोड़ दिया. इन घटनाओं से छात्रा बहुत डर गई और रास्ता भटक गई.

 


 

वहीं, 31 मार्च को, नदेसर में आयुष नामक युवक ने उसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर मलदहिया स्थित एक कैफे में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी कि यदि उसने मुंह खोला, तो उसे जान से मार दिया जाएगा. आयुष और उसके दोस्तों के चंगुल से छूटने के बाद, 1 अप्रैल को साजिद और उसके दोस्त ने उसे गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर एक होटल में ले जाकर वहां पहले से मौजूद तीन लोगों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. वारदात के दौरान तीन लोग पहले से मौजूद थे. 





 

वारदात में 10 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, शिकायत के बाद  मामले के खिलासे के लिए डीसीपी द्वारा गठित तीन टीमों ने छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.  वहीं, बाकी आरोपियों की तलाश ने छापेमारी जारी हैं. 

अधिक खबरें
पत्नी के हरकत से था परेशान, साली की गला घोंट ले ली जान, शॉल लपेट कर गंदे नाले में फेंका
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 8:53 PM

गुरुग्राम से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. एक शख्स ने अपनी साली का गला इसलिए घोंट दिया क्योंकि वो ससुराल वालों से बदला लेना चाहता था.

सेविंग ब्लेड से काट दिया प्रायवेट पार्ट, नाजुक हिस्से की एक चौथाई भाग कटा, प्रेमिका से मिलने का हस्र
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 5:30 PM

एक 25 वर्षीय युवक अपनी प्रमिका से मिलने उसके घर गया, तभी युवती के परिजन ने आपत्तिजनक हालत में दोनों को देख लिया अब हुआ ये कि आप भी सुनकर रह जाएंगे हैरान. यूपी के गोरखपुर से ये मामला सामने आ रहा है, मंगलवार की रात में एक 25 साल का युवा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया

बरही के मधुलिका ट्रेडर्स में कैश काउंटर तोड़कर 4 लाख रुपये की चोरी, बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम; देखें वीडियो
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 12:38 PM

हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित मधुलिका ट्रेडर्स में कैश काउंटर तोड़कर 4 लाख रुपए की चोरी हो गई. घटना के बाद दुकान संचालक दीपक कुमार केसरी ने बरही थाना में आवेदन देकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मधुलिका प्लेस के बगल में उनकी छड़ और सीमेंट की दुकान है.

गोंदा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना, हथियार के बल पर फ्लावर डेकोरेशन के दुकान को अपराधियों ने बनाया निशाना
अप्रैल 15, 2025 | 15 Apr 2025 | 3:23 AM

गोंदा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. हथियार के बल पर फ्लावर डेकोरेशन के दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हथियार के बल पर नगद सहित लूट की गई. पिस्तौल के बल पर दो अपराधियों द्वारा मारपीट और लूटपाट वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना के बाद गोंदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि दो अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया.

रांची के हिंदपीढ़ी मारपीट मामले में न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
अप्रैल 15, 2025 | 15 Apr 2025 | 1:54 AM

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में हुए मारपीट मामले में पूर्व पार्षद असलम सहित चार की मुश्किल बढ़ गई हैं. न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की अदालत ने पूर्व पार्षद असलम, आसिफ,अकरम,और दिलावर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी हैं. सभी आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मुजाहिद नगर के रहने वाले है.