न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के वाराणसी में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है. यहां स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रही पांडेयपुर की एक छात्रा के साथ शहर के व्यस्त क्षेत्रों में छह दिनों तक अमानवीयता का सामना करना पड़ा. दुष्कर्म के इस मामले में छात्रा की मां की शिकायत पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में रविवार रात को 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 12 आरोपी नामजद और 11 अज्ञात हैं। आरोपियों में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जाहिर, इमरान, जैब, अमन और राज खान शामिल हैं, जो सभी हुकुलगंज और उसके आस-पास के रहने वाले हैं.
पढ़ें पूरा मामला
गैंगरेप की शिकार छात्रा की मां के अनुसार, उसकी बेटी के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया गया. 29 मार्च को, जब वह अपनी सहेली के घर से लौट रही थी, तब राज विश्वकर्मा ने उसे रास्ते में रोका और लंका स्थित एक कैफे में ले जाकर रात में दुष्कर्म किया. अगले दिन, 30 मार्च को समीर नामक युवक ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और नदेसर में गलत काम करने के बाद छोड़ दिया. इन घटनाओं से छात्रा बहुत डर गई और रास्ता भटक गई.
वहीं, 31 मार्च को, नदेसर में आयुष नामक युवक ने उसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर मलदहिया स्थित एक कैफे में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी कि यदि उसने मुंह खोला, तो उसे जान से मार दिया जाएगा. आयुष और उसके दोस्तों के चंगुल से छूटने के बाद, 1 अप्रैल को साजिद और उसके दोस्त ने उसे गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर एक होटल में ले जाकर वहां पहले से मौजूद तीन लोगों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. वारदात के दौरान तीन लोग पहले से मौजूद थे.
वारदात में 10 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, शिकायत के बाद मामले के खिलासे के लिए डीसीपी द्वारा गठित तीन टीमों ने छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं, बाकी आरोपियों की तलाश ने छापेमारी जारी हैं.