न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक 25 वर्षीय युवक अपनी प्रमिका से मिलने उसके घर गया, तभी युवती के परिजन ने आपत्तिजनक हालत में दोनों को देख लिया अब हुआ ये कि आप भी सुनकर रह जाएंगे हैरान. यूपी के गोरखपुर से ये मामला सामने आ रहा है, मंगलवार की रात में एक 25 साल का युवा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया वहां उनके परिजनों ने दोनों को देख लिया फिर इससे नाराज परिजन लड़के के प्रायवेट पार्ट सेविंग ब्लेड से काट दिया. इससे युवक का नाजुक अंग का एक चौथाई कट गया. पुलिस को सूचना मिलते ही वो अपने जांच में जुट गई है. मामला गुलरिहा नाम के इलाके की है. जानकारी से पता चला कि 25 वर्षीय युवक एक युवती के संग पिछले 5 साल से प्रेंम प्रसंग में था. अक्सर दोनों चोरी छिपे मिला करते थे. युवती के परिजन को इसके बारे में पता चला तो कई बार लड़के को समझाने का प्रयास भी किया गया.जब लड़का नहीं माना तो परिजन ने सबक सिखाने की योजना बनाई.
आरोप ये लगाया जा रहा है कि युवती ने परिजन के दबाव में यवक को बुलाया. जब दोनों घर मे आपत्तिजनक अवस्था में थे तो परिजनों ने धावा बोल दिया. सेविंग ब्लेड से तुरंत उसका प्रायवेट पार्ट ही काट दिया. गंभीर रुप से घायल युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.