न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गुरुग्राम से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. एक शख्स ने अपनी साली का गला इसलिए घोंट दिया क्योंकि वो ससुराल वालों से बदला लेना चाहता था. लाश को बोरे में भरकर नाले में भी फेंक दिया. पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया है. एक युवक ने अपने ससुराल वालों से बदला लेने के लिए अपने 10 साल की एक साली की गला घोंट कर हत्या कर दी और लाश को बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 24 वर्षीय मोहित कुमार है जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला है.
आरोपी ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी और पत्नी के साथ उसका नहीं बनता था. पत्नी साथ में नहीं रहती थी जिससे वे बहुत अपमानित महसूस करता था. ससुराल वालों को भी उसने अपनी परेशानी के बारे मे बताया था पर वहां से भी कोई रिस्पॉंस नहीं मिला. इसी बेइज्जति का बदला लेने के लिए उसने ये साजिश रची.
12 अप्रैल को बिहार से अपनी 10 साल की साली को बहला फुसला कर बाइक से अपने कमरे में ले गया और रात को गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को प्लास्टिक में बंद कर शाल लपेट कर बोरे मे डालकर उसे नाले में फेंक दिया. ससुराल वालों ने इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने इसको लेकर छानबीन शुरु की परिजन को भी अपने दामाद पर ही शक था पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. उसने जुर्म कबूल लिया. साली की मर्डर की वजह जानकर पुलिस भी हैरान थी. फिलहाल बच्ची के शव को गंदे नाले से बरामद किया गया है.