प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग के पोस्टल बैलेट-सह-मतपत्र कोषांग के द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2024 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं 24-माण्डु के सभी अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए आदेश जारी किया गया है कि वैसे सरकारी कर्मी जो द्वितीय चरण में दिनांक 20.11.2024 को मतदान में होने वाले विधान सभा क्षेत्रों के मतदाता है तथा निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने में सक्षम नहीं है, उनके लिए सुविधा केंद्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, जबरा में दिनांक 14.11.2024 से दिनांक 18.11.2024 तक सुविधा केंद्र बनाया गया है. प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र केन्द्र, जबरा में 15-11-24 से 18-11-2024 तक सुबह 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक संथाल परगना प्रमंडल के मतदाता, 61- सिल्ली, 62-खिजरी, 23- रामगढ़, 24-मांडू, 28-धनवार, 29-बगोदर, 30-जमुआ, 31-गांडेय, 32-गिरिडीह, 33-डुमरी, 34- गोमिया,35-बेरमो, 36-बोकारो, 37-चंदनकियारी, 38- सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुंडी, 43-बागमारा के मतदाता मतदान कर सकते हैं.
विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत हजारीबाग क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, पुलिस पदाधिकारी, चालक, उपचालक आदि जिनका मतदान द्वितीय चरण के अंतर्गत आता है उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराए जाने हेतु सुविधा केंद्र के लिए कई पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 24-मांडू के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी पूर्व से प्रतिनियुक्त है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि- प्रत्येक दिन के मतदान का प्रतिवेदन संकलित कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी विहित प्रपत्र में उक्त प्रतिवेदन पोस्टल बैलैट-सह-मतपत्र कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें. मतदान के पश्चात् पोल्ड मतपत्र को चिन्हित बजगृह में रखवाना सुनिश्चित करेंगें. नामित ARO for Postal Ballot को निदेश दिया जाता है कि सामाग्री/कार्मिक/वाहन/पुलिस कोषांग से समन्वय स्थापित कर मतदान कराना सुनिश्चित करेंगें. संबंधित केन्द्र के FACILITATION CENTRE INCHARGE के द्वारा प्रपत्र 13 A को अभिप्रमाणित किया जायेगा.
संबंधित केन्द्र के मतदान पदाधिकारी के द्वारा पोस्टल बैलेट एवं अन्य कागजात मतदाताओं को उपलब्ध कराने के पूर्व प्रपत्र 13 B में पोस्टल बैलेट का क्रमांक अंकित किया जायेगा. उक्त केन्द्रों पर पोस्टल बैलेट से मतदान कराये जाने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया का अनुश्रवण एवं सारी Logistic व्यवस्था पूरी करने हेतु अधोहस्ताक्षरी के आदेश ज्ञापांक 56 दिनांक 24.10.2024 द्वारा निम्न सहायक नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है. निवेदिता राय, सहायक नोडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, हजारीबाग.श्री प्रेम कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, हजारीबाग. उक्त दोनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी पूर्व में निर्गत पत्र में आंशिक संशोधन करते हुए निदेश दिया गया है कि वे उपर्युक्त सभी Facilitation Centre का मतदान कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का अनुश्रवण एवं सारी Logistic व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगें. उक्त कार्य में सहयोग करने हेतु पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है : सीताराम दीवान, J.E. प्रखण्ड कार्यालय, बड़कागांव, हजारीबाग, मोन .7991120986, राजेश कुमार सिन्हा, सी०आर०पी०, मध्य विधालय, चरही, चुरचू, मो० न०- 8092201821 मुकुल प्रसाद, सी०आर०पी० म०वि०, झुमरा, दारू, मो0न0, 9934105087, मुकेश कुमार सिंह, सी०आर०पी०, एम०एस०के०बी०, हजारीबाग, मो०न०, 8651821172.