झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 15, 2024 NTPC केरेडारी में मनाया गया धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती
कर्मियों ने इनके आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और आदिवासी वीर बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर वा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिव प्रसाद ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने ना केवल ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया. बल्कि अपने समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश मिशनरियों के धर्मांतरण के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया और मुण्डा एवं उरांव समुदायों को संगठित कर उनकी संस्कृति और अस्तित्व की रक्षा की. उनका योगदान हमारे देश की आजादी की लड़ाई में अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर एनटीपीसी के कर्मचारियों ने भी बिरसा मुंडा के विचारों और संघर्षों को याद किया.बिरसा मुंडा, जिन्हें 'धरती आबा' के नाम से भी जाना जाता है. आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ एक सशक्त आंदोलन खड़ा किया था. उनके संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए एनटीपीसी केरेडारी ने इस विशेष आयोजन के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी. एनटीपीसी केरेडारी प्रोजेक्ट ने हमेशा आदिवासी समुदायों के विकास और उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है, और इस कार्यक्रम ने उस प्रतिबद्धता को फिर से सशक्त किया है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने बिरसा मुंडा के आदर्शों को अपनाने और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.