प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग ,हजारीबाग में आज झारखंड स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर "जनजातीय गौरव दिवस "धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, अभिभावक प्रतिनिधि लाल दास चौधरी एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन ,भारत माता पूजन एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर भैया /बहनों ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर बालिका व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत भैया/ बहनों के बीच खेल - कूद प्रतियोगिता, संतुलन खेल प्रतियोगिता, म्यूजिकल बॉल प्रतियोगिता, विलोम शब्द प्रतियोगिता, सुई धागा दौड़, गणित दौड़, गोली - चम्मच दौड़, लघु वाक्य बनाओ इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सफल होने वाले भैया /बहनों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में माननीय सचिव महोदय ने कहा कि बिरसा मुंडा एक जुझारू,कर्मठ एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजाकर स्वतंत्रता का बिगुल फूंका. उन्होंने आगे कहा कि अपने कर्मठ एवं जुझारू स्वभाव के कारण लोगों ने उन्हें "धरती आबा "के नाम से विभूषित किया. उन्होंने उपस्थित भैया /बहनों को बिरसा मुंडा की जीवनी से सीख लेते हुए उनके बताए गए आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया.