झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 18, 2025 चंदाली निवासी 26 वर्षीय युवती घर से हुई लापता, परिजनों ने गुमला थाना में सौंपा आवेदन, खोज में जुटी पुलिस
किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सदर थाना क्षेत्र के चंदाली निवासी 26 वर्षीय सुमंती कुमारी 13 जनवरी को सुबह 10 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई. इसके बाद परिजन अपने सगे संबंधी रिश्तेदार व अन्य स्थानों पर काफी खोज बिन की. लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने बताया युवती दिमाग से थोड़ी मंद बुद्धि है वह अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पाती है. जानकारी देते हुए समरी मिंज ने बताया मेरे बड़े भाई सुकरा भगत जो हिमाचल प्रदेश में रहते हैं उनकी बड़ी बेटी सुमंती कुमारी अचानक घर से निकल गई. परिजनों ने गुमला थाना को आवेदन सौंप खोजने की गुहार लगाई है.