न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में मानसून की शुरूआत होने के साथ ही वज्रपात फिर कहर बरपा रहा है. लोहरदगा में वज्रपात ने लोगों को भारी चोट पहुंचाई है. वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए है. मामला लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि शुक्रवार को लोहरदगा में प्री मानसून की बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की जान चली गई. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया. वही रितेश उरांव और रूपेश महली का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.