झारखंड » हजारीबागPosted at: अप्रैल 19, 2025 चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी में सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल
न्यूज11 भारत
रांची /डेस्कः-
चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी 5 वाहन में टक्कर होने से 14 लोग घायल जिसमें जिसमें चार लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर सामने आ रही है. सभी घायलों को तुरंत के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण लाया गया जहां इलाज चल रहा है. एक्सीडेंट में एक ट्रक 30 फीट खाई में जाकर गिरी है. चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है चारो को हजारीबाद रेफर कर दिया गया है.