न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चेन्नई में भारतीय वायुसेना (IAF) की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एयर शो के दौरान एक बड़े हादसे में 3 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि इस हादसे में 230 से ज्यादा लोगों को भर्ती कराया गया हैं. मरने वालों की पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन (48), तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन (34) और कोरुकुपेट के जॉन (56) के रूप में हुई हैं. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण यह हादसा हुआ हैं.
ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था ने बढ़ाई समस्याएं
एयर शो के दौरान चेन्नई में यातायात अधिकारियों की खराब समन्वय के कारण लाखों लोग भारी ट्रैफिक में फंस गए थे. मरीना बीच पर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़ को शो खत्म होने के बाद तितर-बितर होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी भीड़ के चलते यातायात जाम हो गया, जिससे लोगों को घंटों धूप में फंसे रहना पड़ा. जाम के कारण कई बुजुर्ग और बच्चे भीषण गर्मी से प्रभावित हुए और कुछ लोग बेहोश हो गए.
रिकॉर्ड बनाने की योजना से बढ़ी भीड़
इस एयर शो को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए 16 लाख लोगों को एकत्र करने की योजना थी. यह शो सुबह के 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर के 1 बजे तक खत्म हुआ था. हालांकि हजारों लोग सुबह 8 बजे ही चिलचिलाती धूप में पहुंच गए थे. पानी की कमी और अव्यवस्थित भीड़ के चलते कई लोग डिहाइड्रेशन और थकावट के शिकार हो गए.
पानी के विक्रेताओं को हटाने से बढ़ी परेशानी
मरीना बीच पर सुरक्षा कारणों से स्थानीय प्रशासन ने आसपास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया, जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल सका. जैसे ही शो समाप्त हुआ. भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया और कई लोग सड़क किनारे बैठकर धूप से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए.
मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़
शो के बाद लोग घर लौटने के लिए मेट्रो और रेलवे स्टेशनों की ओर भागे. लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और चेन्नई MRTS रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिससे प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची. मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.
एम्बुलेंस निकालने में हुई दिक्कत
भारी भीड़ के कारण तीन एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचाने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा. मरीना बीच के पास अन्ना स्क्वायर स्थित बस स्टॉप पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें कई लोग बेहोश हो गए. सरकारी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया. पुलिस को ट्रैफिक क्लियर करने के लिए अतिरिक्त उपाय करने पड़े ताकि एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला जा सके. चेन्नई में एयर शो के दौरान हुई यह घटना आयोजकों की तैयारी और भीड़ प्रबंधन की कमी को उजागर करती है जबकि राज्य सरकार ने मदद का दावा किया हैं. जनता में इस बात को लेकर नाराजगी है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में चुक हुई हैं.