देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 21, 2024 दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM Modi, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है. पीएम मोदी यहां रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से भी मिले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी. मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.