न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के 3 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जा रहा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 1147 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. ये राशि रांची, हटिया और टाटानगर स्टेशन को विकसित करने के आवंटित की गई है. इनमें से सबसे ज्यादा राशि (444 करोड़) रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर खर्च होंगे. हटिया रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट पर कुल 355 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं, टाटानगर स्टेशन के पुनर्विकास पर 348 रुपए खर्च होंगे.
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन में एक स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. साथ ही आवासीय क्वार्टरों को भी बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है. साथ ही फुटओवरब्रिज, दूसरे इंट्री एप्रोच रोड, अंडरग्राउंड और ओवरहेड वाटर टैंक्स का निर्माण कार्य भी चल रहा है. वहीं, हटिया स्टेशन पर दूसरे इंट्री गेट बनाने का काम चल रहा है. टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए रेलवे 348 करोड़ रुपए खर्च करेगा.