न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पत्रकारों के सुरक्षा मुद्दे पर रामगढ़ के प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी (डीसी) चंदन कुमार से मुलाकात की. इस बैठक में पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को डीसी के सामने रखा और अपने कार्य में आने वाली परेशानियों का जिक्र किया. पत्रकारों ने विशेष रूप से कोयला तस्करी से संबंधित समाचारों की रिपोर्टिंग के दौरान आने वाली धमकियों का मुद्दा उठाया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जब से अवैध कोयला तस्करी की खबरें प्रकाशित हो रही है, तस्करों और उनके समर्थकों ने कई बार पत्रकारों को धमकी दी हैं. ये तस्कर पत्रकारों को मारपीट करने, झूठे आरोप लगाने और उन्हें झूठे मामलों में फंसने की धमकियां दे रहे हैं.
पत्रकारों की चिंता को गंभीरता से लेते हुए डीसी चंदन कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं. उन्होंने कहा, "आप सभी निर्भीक होकर अपने कर्तव्य का पालन करें. आपकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हमारी हैं."
इसके साथ ही डीसी ने कहा कि सभी थानों में प्रतिवेदन भेजा जाएगा और साथ ही उन्हें निर्देश दिया जाएगा कि पत्रकारों पर झूठे आरोप या मुकदमे ना लगाए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि अवैध कोयला तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब रामगढ़ के उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारिणी सदस्य मनोहर लहेरी, सुरेंद्र सिंह के अलावे उमेश सिंहा, जावेद खान, अनिल विश्वकर्मा, वलीउल्लाह, धर्मेंद्र पटेल, मोतीउल्लाह, प्रिंस वर्मा, सतीस सिंह, कृष्ण कुमार आदि शामिल थे.