झारखंडPosted at: फरवरी 05, 2025 राज भवन उद्यान का दरवाजा अब आम लोगों के लिए खुला, गुलाबों की रंगीन महक का लुफ्त उठाने का शानदार मौका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित राज भवन उघान अब आम लोगों के लिए खोला जाएगा. इस शानदार उघान का दीदार करने के लिए लोगों को बस कुछ वक्त और इंतजार करना होगा. यह 6 फरवरी से 12 फरवरी तक जनता के लिए खोला जाएगा. इस दौरान आम व्यक्ति राज भवन के गेट नंबर 2 से सुबह 10:00 बजे से दिन के 1:00 तक प्रवेश कर सकते हैं. प्रवेश करने के लिए आगंतुकों को अपना परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा. तभी उन्हें प्रवेश करने दिया जाएगा. उद्यान सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक खुला रहेगा. आगंतुकों को अधिकतम 30 मिनट तक उद्यान में रहने की अनुमति मिलेगी. इस बार 20 हजार से अधिक गुलाब के फूल का आम लोग दीदार कर सकेंगे. बता दे कि, राज भवन लगभग 52 एकड़ भूमि पर फैला हुआ हैं. इसका निर्माण 1930 में हुआ था.