न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैं. योगी सरकार ने 33 IAS अधिकारियों और कई IPS अफसरों के तबादले कर दिए है, जिससे सूबे की ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया सचिव नियुक्त किया गया है और वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम को अब कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वहीं, आईएएस विशाल सिंह को सूचना निदेशक नियुक्त किया गया हैं. लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला हुआ हैं.
इसके अलावा वाराणसी, आजमगढ़, गंजीपुर, झांसी, बरेली, अंबेडकर नगर, महोंबा समेत कई जिलों के कलेक्टर्स बदले गए. संजीव गुप्ता प्रयागराज जोन के नए एडीजी बने. एल कोटेश्वर लू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी का चार्ज वापस लिया गया. साथ ही अमित गुप्ता प्रमुख को सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं.
देखें पूरी लिस्ट: