देश-विदेशPosted at: अप्रैल 24, 2025 IT मंत्रालय एक्शन मोड पर! पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. ऐसे में IT मंत्रालय ने X को आर्डर दिया कि पाक सरकार के X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए जाए. जिसके बाद X ने उनके आदेश पर एक्शन लेते हुए उस अकाउंट को भारत में बंद कर दिया है यानी पाक सरकार का X अकाउंट अब भारत में नजर नहीं आएगा.