न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है और वो भी बेहद खौफनाक अंदाज में. धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें महज तीन शब्द लिखे गए थे- I Kill You. शुरूआती जांच में दावा किया जा रहा है कि यह मेल आतंकी संगठन ISIS कश्मीर की ओर से भेजा गया हैं.
गंभीर ने धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच में लगा दिया हैं. मेल भेजने वाले की पहचान के लिए तत्कालीन विश्लेषण और ट्रैकिंग की प्रक्रिया तेजी से चल रही है ताकि यह स्पष्ट हो पाए कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा हैं.
दो मेल और एक मैसेज
जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार यह धमकी भेजी गई थी. एक मेल दोपहर में और दूसरी शाम को. दोनों मेल में सिर्फ वही तीन शब्द थे- I Kill You. गंभीर इससे पहले भी नवंबर 2021 में ऐसी ही धमकी झेक चुके है, जब वो सांसद थे. इस बार उन्होंने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की हैं. दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कहा है कि गंभीर पहले से ही सुरक्षा घेरे में है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं.