न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं. साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने एक कार से 47 लाख रूपए नकद बरामद किए है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. यह रकम स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा की जा रही रूटीन चेकिंग के दौरान जब्त की गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पुलिस की स्टैटिक सर्विलांस टीम ने एक कार को संदिग्ध पाया और उसे रोक लिया. कार का चालक 24 वर्षीय वसीम मलिक था, जो संगम विहार का निवासी हैं. वसीम ने पुलिस को बताया कि वह एक स्क्रैप डीलर है लेकिन जब पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें से 47 लाख रूपए कैश बरामद हुए.
वसीम से पूछताछ में क्या सामने आया?
पुलिस ने वसीम से जब कैश के बारे में पूछताछ की तो वह इसका सही सोर्स और कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पैसे जब्त कर लिए और मामले की जांच शुरू कर दी. वसीम का बयान फिलहाल संदेहास्पद है क्योंकि इतनी बड़ी रकम का होना और इसके साथ कोई दस्तावेज न होना पुलिस के लिए चिंता का विषय बन चुका हैं.
जैसे-जैसे दिल्ली में चुनावी माहौल तेज हो रहा है, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों चुनावी धांधलियों और काले धन के लेन-देन पर सख्ती बरत रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहरी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि ये पैसे किस उद्देश्य के लिए ले जाए जा रहे हैं. क्या यह चुनावी खरीद-फरोख्त से जुड़ा मामला है या फिर कुछ और?
पुलिस की जांच तेज
अधिकारियों का कहना है कि शुरूआती जांच के बाद यह साफ है कि इतनी बड़ी रकम का कोई भी वैध स्त्रोत नहीं है और अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह रकम किसे और क्यों दी रही थी. जांच में पुलिस ने यह भी जांचने की कोशिश की है कि कहीं इस पैसे का कोई चुनावी कनेक्शन तो नहीं हैं. चुनावों के समीप आते ही दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों अपनी जांच तेज कर रही है और इस तरह के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं.