न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक लड़का और लड़की के जीवन में शादी बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. शादी के बाद दोनों एक साथ नए जीवन की शुरुआत करते है. वह अपनी नई जिंदगी के लिए काफी उत्साहित रहते है. वह एक दूसरे के साथ काफी सपने सजाते है. ऐसे में शादी से पहले अगर कोई के व्यक्ति धोखा दे देता है, तो सामने वाले को कितना बुरा लगता है. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जहां कोर्ट मैरिज के पहले एक दुल्हन ने ऐसा किया, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लुटेरी दुल्हन ने अहदी के पहले लूट की घटना को अंजाम दिया है. दुल्हन ज्वेलरी लेकर कोर्ट मैरिज से ठीक पहले रफूचक्कर हो जाती है. आपको बता दे कि शादी से पहले दूल्हे ने दुल्हन को 3 लाख रुपए की ज्वेलरी पहनाई थी. दूल्हे को ऐसा लगा था की उसकी तो शादी होने ही वाली है. इसी भरोसे में उसने दुल्हन को लाखों की ज्वेलरी पहना दी. लेकिन दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ कोर्ट परिसर से ज्वेलरी पहनने के बाद फरार हो गई. इस चीज़ के बारे में जैसे ही दूल्हे को हनक लगी, उसने कोर्ट परिसर में हडकंप मचा दिया. इसके बाद दूल्हे ने शहर के कोतवाली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दुल्हन फरार हो चुकी थी. इस मामले की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.
पीड़ित दूल्हे का नाम नीरज गुप्ता है, वह अविवाहित है उसके घर वालें उसकी शादी के लिए काफी परशान चल रहे थे. इस चीज़ का फायदा लूटेरी दुल्हन और उसके गिरोह ने उठाया. उन सबने नीरज और उसके परिवार को झांसे में लिया. उन्होंने शादी तय भी कर ली. नीरज ने बताया कि दुल्हन की जान-पहचान पड़ोस के गांव बेहटी चिरागपुर के रहने वाले बाबा प्रमोद से थी. शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से बाबा प्रमोद ने नीरज की शादी करने का आश्वासन दिया था.
नीरज ने लड़की की तस्वीर देखते ही उसे पसंद कर लिया था. इसके बाद दोनों के बीह करीबी बढ़ने लगी. वह दोनों एक दूसरे इ फ़ोन पर बातचीत करने लगे. करीब एक महीने के बाद 20 जनवरी को परिवार वालों ने कोर्ट मैरिज मुकर्रर कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग शादी के लिए कोर्ट परिसर जाने के लिए तैयार हो गए.
करीब साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी नीरज ने दुल्हन को एक मंदिर में पहनाई थी. इसके बाद दोनों साथ में कोर्ट के लिए निकल पड़े. लेकिन कोर्ट मैरिज के पहले ही बाबा प्रमोद और अपने साथियों के साथ दुल्हन रफूचक्कर हो जाती है. इसके बाद नीरज और उसके परिजनों का सभी का काफी देर तक कोर्ट परिसर में इंतजार किया. लेकिन उनमे से कोई भी नहीं आया.
कुछ समय बाद नीरज को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुए. इसके बाद उसने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.