बिहारPosted at: अप्रैल 29, 2025 मधेपुरा में नहर के भीसी पाइप में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस

श्रीकांत राय/न्युज 11 भारत
मधेपुरा/डेस्क: खबर मधेपुरा से है जहाँ जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर से होकर गुजरने वाली बेलदौर नहर आरडी 15 के भीसी पाइप में एक महिला का लावारिश हालात में शव बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना पाते हीं मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय महिलाएं घास लेकर उस रास्ते से गुजर रही थी तो उन्हें कुछ बदबू आई. जब उन्होंने झाड़ी में इधर-उधर देखा तो पता चला कि बेलदौर वाली नहर के भीसी पाइप में एक महिला की शव पड़ा हुआ है जो बदबू दे रहा है. जिसके बाद महिलाओं ने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना मुरलीगंज थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई है. खबर प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार शव के पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद हीं मामले का खुलासा हो पाएगा.