न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: पुलिस ने उग्रवादीखूंटी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोन्हें जंगल से 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमे पवन कुमार उर्फ पवन महतो, कर्मा बारला, सेंटू सिंह, अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह व दीपक मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से अवैध देशी कार्बाइन, मैगजीन, हथियार, गोलियां, मोटरसाइकिल, मोबाइल और संगठन के पर्चे बरामद किए गए हैं.
खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सदस्य संगठन का विस्तार करने और लेवी वसूलने के उद्देश्य से जंगल में बैठक करने वाले हैं. सूचना की पुष्टि होते ही तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों को दबोच लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण होगा.
पुलिस की अपील:
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.