राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिहड़ बड़ानी गांव में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद लापता ट्रक चालक का शव बरामद कर लिया गया है. सीमेंट से लदे ट्रक के 100 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद से चालक राकेश साहू का कोई पता नहीं चल रहा था. गुरुवार को जब पुलिस ने ट्रक से सीमेंट की बोरियों को हटाना शुरू किया, तो चालक का शव उन्हीं बोरियों के नीचे दबा मिला.
मध्य प्रदेश का रहने वाला था चालक
मृतक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी राकेश साहू के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, और प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि हादसे के बाद चालक कहीं लापता हो गया है. लेकिन जब प्रशासन ने ट्रक की जांच शुरू की और मजदूरो की मदद से सीमेंट की बोरियां हटाई गईं, तब चालक का शव बरामद हुआ.
स्थानीय लोग बोले – खतरनाक है यह इलाका
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह क्षेत्र बेहद खतरनाक और सुनसान है. यहां बड़े वाहन शायद ही कभी गुजरते हैं. ऐसे में सवाल यह भी है कि चालक को इस मार्ग से जाने के लिए किसने कहा था और क्या उसे रास्ते के खतरों की जानकारी थी?
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. हादसे की असली वजह क्या रही, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.