राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क : पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के तत्वावधान में 6 दिवसीय जनजातीय चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ डोड़ेया मोड़ स्थित किसान पाठशाला सभागार में किया गया। उद्घाटन समारोह में मरधान पंचायत समिति की प्रतिनिधि रंगबाला देवी, वरिष्ठ चित्रकार गणेश गायन, प्रसिद्ध सोहराई चित्रकार पुष्पा कुमारी, संतु कुमार, जादू पटिया चित्रकार छोटू राम और अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मनीष कुमार महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.
इस कार्यशाला में सोहराय, कोहवर, पैतकर और जादू पटिया जैसी अद्वितीय जनजातीय चित्रकला शैलियों में 30 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस अवसर पर गुरुवा, अवनीश कुमार, रोशन लकड़ा, शैलेश सेठ सहित कई स्थानीय कलाकार एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे.
आयोजकों के अनुसार, यह कार्यशाला जनजातीय कला को बढ़ावा देने और इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. प्रतिभागियों को पारंपरिक चित्रकला तकनीकों के साथ-साथ आधुनिक दृष्टिकोण से भी अवगत कराया जाएगा, जिससे वे इस कला को न केवल संरक्षित कर सकें, बल्कि इसे व्यावसायिक स्तर तक भी पहुंचा सकें.