झारखंड » कोडरमाPosted at: मार्च 10, 2025 कोडरमा तिलैया डैम से पकड़ी गई 50 किलो की मछली
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झारखंड के कोडरमा और हजारीबाग के बीच बसा जवाहर घाट जिसे हम तिलैया डैम के नाम से भी जानते हैं. अपनी खूबसूरत वादियों और मनमोहक दृश्य के साथ-साथ अपने मछली उत्पादन के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं. यहां की मछलियां काफी दूर-दूर तक फेमस हैं. रांची से पटना की यात्रा के बीच बरही और तिलैया के बीच का ये इलाका मछली के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. तिलैया डैम से 50 किलो की मछली पकड़ी गई जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. 50 किलो की मछली को देखने के लिए यहां स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई. बिहार के मोतिहारी से इस मछली को खरीदने व्यापारी आए. यहां कई प्रकार की मछलिया इस डैम में पाई जाती हैं. यहां की मछलिया पूरे झारखंड, बिहार और बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक फेमस है और भेजी जाती हैं.