झारखंड » कोडरमाPosted at: मार्च 07, 2025 बिहार-झारखंड की सीमा पर बसे मेघातरी गांव के एकतरवा में पाइप टूटने से पांच दिनों से जलापूर्ति बाधित

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: मेघातरी पंचायत के ग्राम एकतरवा,वार्ड नंबर 6 में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति बाधित है. मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राम बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा गांव गांव में बिजली पोल गाड़ा जा रहा है. जिसको लेकर मेघातरी पंचायत में पांच दिनों से पोल गाड़ने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एकतरवा में पानी पाइप टूट गया. जिसके बाद यहां जलापूर्ति बाधित हो गया. जहां लोगों को पेयजल की समस्या हो गई. मेघातरी के पानी में फ्लोराइड और आयरन का मात्रा ज्यादा होने के कारण ज्यादातर लोग सप्लाई पानी पर भी आश्रित हैं. मेरे द्वारा कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया. लेकिन अभितक पाइप बदला नहीं गया. वहीं ग्रामीणों ने कहा पाइप टूटने से हमलोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.मेघातरी में पीने के पानी का एक मात्र साधन सप्लाई पानी ही है क्योंकि वहां जमीन के पानी में फ्लोराइड की मात्रा पाई गई थी.जिस पानी को पीने से बीमार पड़ जाते थे लोग.सप्लाई पानी नही मिलने से लोगो को काफी परेशानी होने लगी.