आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: रेल सुरक्षा बल के द्वारा होली को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. कोडरमा गया रेल खंड पर चलाया गया. जागरूकता अभियान निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में उनि जितेंद्र कुमार, साथ स्टाफ गुरपा ओपी के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत आगामी त्योहार होली मे होलिका दहन के दिन लुकारी को ओएचई पर फेंके जाने के बाबत SEE/TRD/PRP से लोकेशन चिन्हित करते हुए पहाड़पुर टनकुपा स्टेशन के मध्य रेलवे लाईन के किनारे स्थित गांव रातो, मानपुर, खेरा नौवाखाप बंशीनाला के ग्रामीणों के बीच स्थानीय वार्ड सदस्य के साथ एसीपी, वंदे भारत एक्सप्रेस में स्टोन प्लेटिंग, टीओपीबी, जहरखुरानी, रन ओवर, CRO अवैध ट्रेस पास, मालगाड़ी में एसीओ, ट्रैन के पायदान पर यात्रा, रेल संपत्ति की चोरी, मालगाड़ी से कोयला की चोरी, सिंगनल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने इत्यादि के बाबत जागरूक किया गया एवम हिदायत देते हुए उन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया.