झारखंड » सिमडेगाPosted at: नवम्बर 04, 2024 पोस्टल बैलेट के जरिए 506 कर्मियों ने किया विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान
न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर मतदान प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों ने सिमडेगा महिला कॉलेज, सलडेगा बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान किया. इस दौरान 70- सिमडेगा एवं 71-कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने वाले मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. इस दौरान 506 मतदान कर्मियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के बाद सभी कर्मियों की अंगुलियों पर अमिट स्याही भी लगाई गई. इसके पश्चात् 70-सिमडेगा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण में 668 अधिकारी शामिल हुए. वहीं सिमडेगा पुलिस केंद्र में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट के जरिये पुलिस कर्मियों के द्वारा वोट किया गया.