न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत सिमडेगा क्लब मतदान केंद्र संख्या-142, राजकीय उत्क्रमित विद्यालय ठाकुरटोलो मतदान केंद्र संख्या- 158, 159 व 160, समुदायिक भवन डुमरटोली मतदान केंद्र संख्या-143, पंचायत भवन टुकूपानी मतदान केंद्र संख्या -186 एवं बुनियादी विद्यालय टुकूपानी मतदान केंद्र संख्या - 183 व 185 का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने सभी मतदान कर्मीयों से मिलकर रहने खाने सहित बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी लिया. उपायुक्त महोदय ने पोलिंग पार्टी से कहा कि जल्द ही खाना खाकर सो जायें ताकि नींद पूरी हो और सुबह में जल्दी उठकर अच्छे से तथा ससमय अपने मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकें. साथ ही उपायुक्त महोदय ने सभी मतदान केंद्र का वेब कास्टिंग कैमरा का जायजा लिया. वेब कास्टिंग कैमरा सही जगह पर एवं सही तरीका से नहीं लगा हुआ था जिसे ठीक कर ने की बात कहीं. इस दौरान उन्होंने वोटिंग कंपार्टमेंट की लेआउट का भी जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने सभी पोलिंग पार्टी से सुरक्षा से संबंधित जानकारी लिया. मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खालखो, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठेठईटांगर नुतन मिंज, नगर परिषद् प्रशासक पदाधिकारी समीर बोदरा सहित अन्य उपस्थित थे.