न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में सिमडेगा जिले में महज कुछ घंटों के बाद बुधवार सुबह 07 बजे से मतदान शुरू कर दिया जाएगा. मतदान की पूर्व संध्या पर डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ ने मतदान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता करते हुए सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने बताए कि मतदान दिन 13 नवंबर 2024 को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया करते हुए 7:00 बजे से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. जिले के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में मतदान करने की सारी तैयारी कर ली गई है.
जिले के कुल 574 मतदान केंद्र में मतदान संपन्न करने के लिए मतदान कर्मी और पुलिस बल सुरक्षित पहुंच गई है. बुधवार की सुबह 07 बजे से मतदान शुरू कर दिया जाएगा. डीसी ने बताए कि मतदान संपन्न कराने के लिए 2500 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए है. इसके अलावे 84 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 80 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. डीसी ने बताए कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता के लिए सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने जिले वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. एसपी सौरभ ने कहा कि आज विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मी यहां से प्रस्थान किये है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए करीब 4000 सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अलग-अलग बूथ पर पोलिंग स्टेशन की सेंसिटिविटी के आधार पर की गई है. कई पोलिंग स्टेशन जो क्रिटिकल है वहां पर सीएएफ पीएएफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. अन्य बाहर जिला से आए हुए सैनिक बल है और जिले के सैनिक बल की भी प्रतिनियुक्ति वहां पर की गई है. अलग-अलग जगह पर 46 क्यूआरटी बनाया गया है जो अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. और किसी भी तरह की विधि व्यवस्था एवं अन्य कोई भी समस्या आती है उसका भी निराकरण हो पायेगा.
59 बूथ जिले में शैडो जोन में है जिसमें वायरलेस सिस्टम लगाया गया है जिस की वहां से कम्युनिकेशन निर्बाध रूप से होता रहे. उन्होंने कहा कि ड्रोन की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो कल लगातार क्षेत्र में भ्रमण शील रहेगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने डिजिटल युग में सभी जितने हमारे सेक्टर पदाधिकारी हैं, पुलिस ऑफिसर है या जितने भी बूथ के पदाधिकारी हैं उन सभी को एक क्यूरकोड भी दिया गया है सारी जानकारी दी है, बूथ से लेकर प्रेजाइडिंग ऑफिसर बीएलओ तक की जानकारी रखी है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनता उनसे से अपील किया है कि भयमुक्त होकर मतदान करें . किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह पुलिस प्रशासन से संपर्क करें किसी भी प्रकार की सहायता है तो पुलिस मदद कराएगी और आपका मतदान शांतिपूर्ण हो या सुनिश्चित करेगी.